Header Ads

test

महिला प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 23 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज; इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच

 महिला प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 23 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज; इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच


लंबे समय के इंतजार के बाद महिला प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का एलान हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपने अभियान का आगाज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।
 महिला प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का एलान हो गया है।

महिला प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का हुआ एलान
23 फरवरी से खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन
टूर्नामेंट में इस बार खेले जाएंगे कुल 22 मैच

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024 Schedule) के शेड्यूल का एलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। टूर्नामेंट के सभी लीग मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

डब्ल्यूपीएल का शेड्यूल हुआ जारी

लंबे समय के इंतजार के बाद महिला प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का एलान हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपने अभियान का आगाज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ करेगी।
वहीं, तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। डब्ल्यूपीएल 2024 में कुल 22 मैच खेले जाएंगे और टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा फाइनल मैच?

महिला प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच 15 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं, डब्ल्यूपीएल का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनी थी चैंपियन

पिछले सीजन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था। मुंबई ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया था। डब्ल्यूपीएल 2023 में मेग लेनिंग ने सबसे ज्यादा 345 रन कूटे थे, जबकि गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने कहर बरपाते हुए 10 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे।

No comments