Header Ads

test

मैं नैनो तू मर्सडीज...' Poonam Pandey की मौत की खबर सुन राखी सावंत ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट, भड़के यूजर्स

 मैं नैनो तू मर्सडीज...' Poonam Pandey की मौत की खबर सुन राखी सावंत ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट, भड़के यूजर्स


ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत किसी भी तरह के मुद्दे पर अपनी बात रखने से नहीं चूकतीं। इन दिनों पूनम पांडे की मौत की खबर सुर्खियों में हैं। मैनेजर के दावे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर आग की तरह फैल गई है। कई सेलिब्रिटीज ने इस पर रिएक्ट किया जिसमें राखी सावंत का नाम भी शामिल है।


HIGHLIGHTSपूनम पांडे की खबर पर राखी सावंत ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस को लोगों ने किया ट्रोल
राखी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

 एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर सामने आई खबर ने उनके हर फैन को सकते में डाल दिया है। शुक्रवार को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से सर्वाइकल कैंसर के जरिये उनकी मौत की खबर सामने आई, जिसके बाद आग की तरह से न्यूज फैल गई। इसके बाद कई सेलिब्रिटीज ने इस खबर पर रिएक्शन दिया, जिसमें राखी सावंत का नाम भी शामिल है।

कुछ लोगों ने पूनम की डेथ न्यूज को फेक या पीआर स्टंट तक बताया है। वहीं, कुछ ने इस पर अलग तरह का रिएक्शन दिया है। इस कड़ी में शुक्रवार रात राखी सावंत ने वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है।

राखी ने पोस्ट की ये वीडियो

राखी ने पूनम के निधन की खबर पर दुख जताया और उनका एक वीडियो पोस्ट कर 'रेस्ट इन पीस' लिखा। इसके बाद उन्होंने एक ऐसी वीडियो पोस्ट की, जिसके लिए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है। इस वीडियो में राखी अजीब अंदाज में पूनम पांडे पर रिएक्ट करती नजर आ रही हैं। राखी कह रही हैं, 'पूनम तुम मुझे हमेशा कहती थीं कि तुम मर्सडीज हो रेंज रोवर हो और आखिर तू नेनो कार है...नेनो कार। आज मैं कहती हूं कि हां मैं नेनो कार हूं...तू मर्सडीज है...तू रेंज रोवर है। आजा मेरी दोस्त वापस, किधर है तू। कोई अपने लोगों को ऐसे छोड़ कर जाता है क्या?'
राखी आगे कहती हैं, 'तूने अपना दर्द किसी से शेयर भी नहीं किया। मैं तेरी इतनी अच्छी दोस्त थी मुझे भी नहीं। तूझे शेयर करना चाहिए था। मैं जानती हूं कैंसर के बारे में। मैं मोदी जी के पास गुहार लगाती तेरे लिए। कैंसर के सारे डॉक्टर्स को मिलाती तूझसे। तूझे मैं अपनी मां के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास ले जाती। तूने बताया भी नहीं की तू इतने दर्द में है। तेरे सुख में नहीं बुलाती, लेकिन दुख में तो बुला लेती तेरी बहन को। कौन जाता है अपने को छोड़कर ऐसे।'
ट्रोल हुईं राखी सावंत

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर गुड फ्रेंड होती, तो आप इतनी जल्दी वीडियो नहीं अपलोड करतीं। कोई दुनिया से चला गया है, लेकिन आपको एक नया टॉपिक मिल गया है वीडियो बनाने का।'

No comments