सिर्फ 5 दिन खुलेगा बाजार, क्या इस हफ्ते बाजार में आएगी तेजी?
सिर्फ 5 दिन खुलेगा बाजार, क्या इस हफ्ते बाजार में आएगी तेजी?
Share Market Update पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बिकवाली भरा कारोबार रहा। ऐसे में निवेशकों की नजर कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते पर बनी हुई है। इस हफ्ते शेयर बाजार में केवल 4 दिन ही ट्रेडिंग होगी। दरअसल क्रिसमस के मौके पर बुधवार को बाजार बंद रहेगा। अगर आप बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
Market Outlook: बाजार के लिए अहम हैं ये फैक्टर्स
पिछले सप्ताह शेयर बाजार लाल निशान पर ही रहा। शुक्रवार को भी बाजार में करेक्शन हुआ है। इस करेक्शन भरे कारोबार में निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा। ऐसे में निवेशकों की नजर साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते पर बनी हुई है। जी हां, कल से 2024 का आखिरी कारोबारी हफ्ता शुरू होगा। इस हफ्ते भी कई फैक्टर्स मार्केट की धारणा को प्रभावित करेंगे।
मार्केट एनलिस्ट के अनुसार बाजार के निवेशक ग्लोबल संकेत के साथ विदेशी निवेशकों की चाल पर नजर बनाए रखेंगे। यह बाजार के लिए अहम रहने वाले है। इस हफ्ते शेयर बाजार केवल पांच दिन ही खुलेगा। शेयर बाजार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेगा।
शेयर बाजार का अभी कोई बड़ा इवेंट तो नहीं आने वाला है। हालांकि, कुछ वैश्विक आर्थिक संकेत बाजार की धारणा के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इनमें से अमेरिकी बांड, डॉलर इंडेक्स परफॉर्मेंसन, जॉबलेस क्लेम, न्यू होम सेल्स डेट आदि शामिल हैं।
प्रवेश गौड़, वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेडइसके आगे उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई है। अगर एफआईआई आउटफ्लो ऐसे ही जारी रहता है तो मार्केट में आगे भी गिरावट रह सकती है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि एफआईआई की रणनीति में खरीदारी से लेकर बिक्री तक के अचानक बदलाव ने बाजार पर असर डाला है। इसके अलावा रुपये-डॉलर के कारोबार और वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की चाल भी बाजार को तय करने में महत्वपूर्ण होगी।
इस हफ्ते केवल पांच कारोबारी दिन बाजार खुलेगा। ऐसे में निवेशक एफआईआई के फ्लो और वैश्विक बाजार प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखेंगे। इसके अतिरिक्त दिसंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के खत्म होने के कारण भी बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है।
सिद्धार्थ खेमका, प्रमुख - अनुसंधान, वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा भारतीय बाजारों के नरम रहने की उम्मीद है और वे अस्थिर माहौल के बीच वैश्विक संकेतों का बारीकी से पालन करेंगे। फेस्टिव सीजन नजदीक आने और 25 दिसंबर को शेयर बाजार में अवकाश सहित वैश्विक बाजार 2-3 दिनों के लिए बंद होने के कारण, इस सप्ताह बाजार गतिविधि कम रहने की उम्मीद है।
Post a Comment