Header Ads

test

राजकोट में चमकी Anushka Sharma, MP की टीम को पहली बार जिताया वनडे ट्रॉफी का खिताब

 राजकोट में चमकी Anushka Sharma, MP की टीम को पहली बार जिताया वनडे ट्रॉफी का खिताब


बंगाल महिला क्रिकेट टीम बनाम मध्य प्रदेश महिला टीम के बीच सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। इस मैच में मध्य प्रदेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि उनके पक्ष में आया। मध्य प्रदेश की टीम ने बंगाल को 7 विकेट से रौंदकर पहली बार सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का टाइटल जीता।

Madhya Pradesh महिला क्रिकेट टीम ने जीती One Day Trophy

मध्य प्रदेश की टीम ने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब जीत लिया है। बंगाल की टीम को राजकोट के निरंजाह शाह स्टेडियम में 7 विकेट से रौंदकर पहली बार मध्य प्रदेश की टीम ये टाइटल अपने नाम किया।


मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने 4 विकेट झटके, जबकि बल्ले से अनुष्का शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुष्का के बल्ले से नाबाद 69 रन निकले और इनके प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश की टीम ने ये फाइनल मैच में जीत दर्ज की।


92 गेंद और 7 विकेट बाकी... और MP की टीम बन गई चैंपियनदरअसल, बंगाल महिला क्रिकेट टीम बनाम मध्य प्रदेश महिला टीम के बीच सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। इस मैच में मध्य प्रदेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बंगाल की टीम की शुरुआत खराब रही।


8 गेंदों पर टीम ने ओपनर धारा गुर्जर के रूप में पहला विकेट गंवाया। सास्थी मोंडल 5 रन बनाकर चलते बने। तनुश्री सरकार 21 रन बनाकर आउट हुईं। टीम की तरफ से प्रियंका बाला के अलावा कोई ज्यादा रन नहीं बना सका। उनके बल्ले से 74 गेंदों पर 42 रन निकले, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम को जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य मिला।

इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से अनुष्का ब्रिज मोहन शर्मा ने 102 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में 9 चौके शामिल रहे। उनके अलावा टीम की तरफ से अनन्या दुबे ने 63 गेंदों पर 27 रन बनाए। वहीं, आयुषी शुक्ला ने 30 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम को 92 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत मिली।

No comments