बाइडेन दे रहे कैदियों को माफी... क्या राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बदल देंगे उनका फैसला?
बाइडेन दे रहे कैदियों को माफी... क्या राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बदल देंगे उनका फैसला?
अमेरिका में कैदियों को माफी देने के फैसले से डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि सत्ता में आने के बाद वह डेथ पेनल्टी को जारी रखेंगे। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन धड़ाधड़ कैदियों को माफी दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 1500 कैदियों की सजा कम करने का एलान किया था। बाइडेन ने कहा कि हमें संघीय स्तर पर मृत्युदंड को खत्म करना चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे (फोटो: जागरण)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल लगभग खत्म होने वाला है। इससे पहले बाइडेन कैदियों की सजा माफ करने में जुटे हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को ये सब कुछ रास नहीं आ रहा है।
उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि जैसे ही वह सत्ता संभालेंगे, तो न्याय विभाग को निर्देश देंगे कि हैवानों से अमेरिकी परिवारों की रक्षा के लिए डेथ पेनल्टी देना जारी रखें। ट्रंप का मानना है कि सजा माफ करने का कोई तुक नहीं है।
कई कैदियों की सजा घटीआपको बता दें कि जो बाइडेन ने कुछ दिनों पहले करीब 1500 कैदियों की सजा घटाने का एलान किया था। कोरोना के दौर में इन कैदियों को जेल से रिहा कर घर में नजरबंद किया गया था।
वहीं 39 अन्य अपराधियों की सजा भी माफ की गई थी। ये वो अपराधी थे, जो हिंसक अपराध में शामिल नहीं थे। डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन के इस 'माफी अभियान' के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि अमेरिकियों के बेहतर जीवन और अपराध मुक्त माहौल के लिए डेथ पेनल्टी जारी रहनी चाहिए।
मौत की सजा भी कमबाइडेन ने बीते सोमवार को भी 37 अपराधियों की मौत की सजा माफ कर उसे आजीवन कारावास में बदला है। इनमें साथी कैदियों की हत्या के लिए 9, बैंक डकैती के दौरान हत्या के लिए 4 और जेल गार्ड की हत्या का एक दोषी शामिल था।
मैं इन हत्यारों की निंदा करता हूं। मैं उन सभी परिवारों के लिए दुखी हूं। लेकिन मेरी अंतरात्मा से प्रेरित होकर मैं आश्वस्त हो चुका हूं कि हमें संघीय स्तर पर मृत्युदंड को खत्म करना चाहिए।
- बाइडेन
3 हत्यारों को नहीं मिली माफी
हालांकि अभी भी 3 हाई-प्रोफाइल हत्यारे संघीय मृत्युदंड का सामना कर रहे हैं। इसमें 2013 में बोस्टन मैराथन बम विस्फोट को अंजाम देने वाला अपराधी, 2015 में 9 अश्वेत लोगों को गोली मारने वाला अपराधी और 2018 में 11 यहूदी लोगों की सामूहिक हत्या का आरोपी शामिल है।
ट्रंप नहीं बदल पाएंगे फैसलाजो बाइडेन का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है। 20 जनवरी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि वह राष्ट्रपति बनने के बाद भी बाइडेन के माफी देने के फैसले को बदल नहीं सकते।
ट्रंप ये जरूर कर सकते हैं कि वह भविष्य में डेथ पेनल्टी को जारी रखने पर जोर दें। इसके पहले बाइडेन ने अपने हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी मामले में राष्ट्रपति क्षमादान दिया था।
Post a Comment