Header Ads

test

कर्ज से बचने के लिए महिला ने रचाई शादी, फिर पति को सेक्स वर्कर के पास जाने को कहा; लेकिन सामने आ गया सच

 कर्ज से बचने के लिए महिला ने रचाई शादी, फिर पति को सेक्स वर्कर के पास जाने को कहा; लेकिन सामने आ गया सच


चीन में एक युवती को अपने पति को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में युवती का बॉयफ्रेंड और दो अन्य भी आरोपी हैं। कर्ज के जाल में फंसे युवक और युवती ने एक प्लान तैयार किया था जिसमें युवती को एक अन्य व्यक्ति से शादी कर उसे धोखा देना था। मगर उनकी पोल खुल गई और अब दोनों सलाखों के पीछे हैं।


कर्ज के जाल में फंसे थे प्रेमी युगल (सांकेतिक तस्वीर)

फर्जी शादी रचाने और गहने लेकर फरार हो जाने के मामले तो आपने खूब सुने होंगे। लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।


यहां एक महिला ने कर्ज से बचने के लिए पहले एक युवक से शादी रचाई और फिर उस पर सेक्स वर्कर के पास जाने का दबाव बनाया। लेकिन महिला की चाल कामयाब नहीं हुई और उसका सच सामने आ गया।


कर्ज के जाल में फंस गई थी महिलायह मामला चीन के गुईजहौ प्रांत का है। यहां लोंगली काउंटी में रहने वाली महिला शिओंग और उसका बॉयफ्रेंड ली आर्थिक तंगी का सामने करने लगे। इसका हल निकालने के लिए उन्होंने इंटरनेट खंगालना शुरू किया।

यहीं उनकी मुलाकात जोऊ और सोंग नामक दो युवकों से हुई। दोनों ने पहले तो दावा किया कि वह कर्ज चुकाने में सहायता करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने एक फर्जी शादी का प्लान तैयार किया।

चीन में है अजब कल्चरचीन में कुछ जगहों पर एक परंपरा है। इसमें दूल्हा शादी से पहले कुछ रकम दुल्हन को देता है। इसमें एक पेच यह भी है कि यदि शादी के बाद पुरुष वेश्या के पास जाते हुए पकड़ा जाए, तो महिला उससे तलाक ले सकती है। ऐसी स्थिति में उसे दूल्हे द्वारा दी गई रकम लौटानी भी नहीं पड़ती





जोऊ और सोंग ने शिओंग को यही लालच दिया कि वह ऐसे किसी व्यक्ति से फर्जी शादी कर ले और फिर तलाक देकर पैसे रख ले। शिओंग पहले तो इसके लिए तैयार नहीं हुई। लेकिन अपने बॉयफ्रेंड ली और जोऊ और सोंग के बार-बार कहने पर उसने हामी भर दी।


युवती ने कर ली शादीशिओंग ने एक मैचमेकिंग एजेंसी से संपर्क किया और उसकी मुलाकात बाओ नामक युवक से हुई। दो दिन बाद ही दोनों की शादी हो गई। बाओ ने शिओंग को 1.36 लाख युआन (लगभग 14 लाख रुपये) दिए। इसके अलावा उसने 48 हजार युआन उसकी ज्वेलरी के लिए भी खर्च किए।

शादी जिआंगसु प्रांत स्थित बाओ के घर पर हुई। एक हफ्ते बाद ही दोनों लोंगली काउंटी में शिओंग के घर लौट आए। एक डिनर मीटिंग में शिओंग ने अपने बॉयफ्रेंड ली को कजन बताकर बाओ से मुलाकात कराई।


सेक्स वर्कर के पास जाने का दबावइसके बाद बातों-बातों ने ली ने बाओ पर सेक्स वर्कर के पास जाने का दबाव बनाया। हालांकि बाओ ने उनकी मंशा भांप ली और पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच गया।

मामले में जांच के बाद पुलिस ने शिओंग, उसके बॉयफ्रेंड ली और आइडिया देने वाले जोई और सोंग को गिरफ्तार कर दिया। अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही बाओ को 30 हजार युआन जुर्माने के तौर पर देने को भी कहा है।

No comments