Header Ads

test

कभी टेंट में गुजारनी पड़ती थी रात, आज हैं करोड़ों के मालिक; जानें यशस्वी की सालाना कमाई

 कभी टेंट में गुजारनी पड़ती थी रात, आज हैं करोड़ों के मालिक; जानें यशस्वी की सालाना कमाई


यशस्वी जायसवाल ने मुश्किलों का डटकर सामना करते हुए अपनी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और आज वह बड़ी-बड़ी टीमों की खटिया खड़ी करने में माहिर हैं। फिलहाल यशस्वी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। यशस्वी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी नेटवर्थ।


Yashasvi Jaiswal कितनी संपत्ति के मालिक हैं?


Yashasvi Jaiswal Birthday: कहा जाता है कि वक्त से बड़ा बलवान कोई नहीं होता। इस दुनिया में किसी भी शख्स को इस बात जरा-सा भी अंदाजा नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। देखा जाए तो कभी-कभी जीतने के बावजूद भी पूरी दुनिया के सामने आप 'लूजर' कहलाते हैं, लेकिन समय का पहिया घूमता जरूर है। एक दिन सबका वक्त आता है और अगर आपकी मेहनत और लगन सच्ची है तो कामयाबी आपके कदम एक-न-एक दिन खुद चूमती है।


ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ, जिन्होंने अपनी लाइफ में हर वो पल देखा है, जिसे आप और मैं शायद ही कभी समझ पाए। बता दें कि यशस्वी का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ था।

उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Journey) एक छोटे से हार्डवेयर स्टोर के मालिक थे और उनकी मां कंचन एक हाउस वाइफ। गरीब परिवार में जन्मे यशस्वी ने अपने सफर के संघर्ष को पूरी शिद्दत के साथ जिया।

उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और आज वह बड़ी-बड़ी टीमों की खटिया खड़ी करने में माहिर हैं। फिलहाल यशस्वी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। यशस्वी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ (Yashasvi Jaiswal Net Worth)।

Yashasvi Jaiswal कितनी संपत्ति के मालिक हैं?दरअसल, 'वेबसाइ नॉलेज डॉट कॉम' के अनुसार, यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ रुपये हो गई हैं। साल 2019 में उनका नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये के आसपास था जो 2024 में बढ़कर 16 करोड़ के आसपास हो गया। पिछले साल यशस्वी की नेटवर्थ12 करोड़ रुपये थी। जिस तरह से यशस्वी का ग्रॉफ बढ़ रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं।

यशस्वी जायसवाल की कुल संपत्ति 2024 तक लगभग 16 करोड़ रुपये ($2 मिलियन) हैं। यशसवी की कमाई का मुख्या जरिया क्रिकेट है। वह प्रति माह लगभग 35 लाख रुपये कमाते हैं, जो कि 4 करोड़ रुपये से लेकर 4.8 करोड़ रुपये तक की वार्षिक आय के बराबर है।

कभी टेंट में सोते थे, आज हैं करोड़ों के मालिकयशस्वी जायसवाल अब बांद्रा (ईस्ट) भवन के विंग 3 में 1100 वर्ग फुट के फ्लैट में रहते हैं। इस अपार्टमेंट की कीमत 5.5 करोड़ रुपये के आसपास हैं। इससे पहले ठाणे में भी यशस्वी ने 5 BHK का फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है।

No comments