Header Ads

test

क्रुणाल पांड्या की टीम ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, केरल को बुरी तरह रौंदा

 क्रुणाल पांड्या की टीम ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, केरल को बुरी तरह रौंदा


विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में सोमवार को बड़ौदा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। क्रुणाल पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 403 रन बनाए। जवाब में केरल टीम 45.5 ओवर में 341 रन पर सिमट गई।

क्रुणाल पांड्या ने खेली नाबाद 80 रन की पारी। इमेज- सोशल मीडिया

 विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में सोमवार को बड़ौदा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। क्रुणाल पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया।


टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 403 रन बनाए। जवाब में केरल टीम 45.5 ओवर में 341 रन पर सिमट गई। ऐसे में बड़ौदा ने मुकाबले को 62 रन से अपने नाम किया।


राठवा ने लगाया शतकपहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बड़ौदा को औसत शुरुआत मिली। शाश्वत रावत और निनाद राठवा ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। रावत ने 22 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। इसके बाद राठवा ने पार्थ कोहली के साथ मिलकर 197 रन की पार्टनरशिप की। 34वें ओवर में राठवा कैच आउट हुए। उन्‍होंने 99 गेंदों का सामना किया और 136 रन बनाए। कोहली ने 87 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली।


पांड्या की कप्‍तानी पारी


45वें ओवर में बड़ौदा को चौथा झटका लगा। विकेटकीपर विष्णु सोलंकी 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रुणाल पांड्या ने कप्‍तानी पारी खोली। वह 54 गेंदों पर 80 रन बनाकर नबाद रहे। इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 3 छक्‍के भी जड़े। उनके अलावा भानु पनिया 15 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

केरल को मिली शानदार शुरुआत404 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी केरल की शुरुआत बेहतरीन रही। रोहन कुन्नुमल और अहमद इमरान के बीच पहले विकेट के लिए 113 रनों की पार्टन‍रशिप हुई। 16वें ओवर में केरल को पहला झटका लगा। अहमद अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 52 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। कुछ ही देन में रोहन भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्‍होंने 50 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली।

इसके बाद शॉन रोजर ने 27, कप्‍तान सलमान निजार ने 19, शराफुद्दीन ने 21 रन बनाए। जलज सक्सेना का खाता तक नहीं खुला। सिजोमन जोसेफ ने 6, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 104 रन, ईडन एप्पल टॉम ने 17 और बासिल थम्पी ने 10 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। वैसाख चंद्रन 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

No comments