Header Ads

test

यशस्‍वी के अलावा भारतीय बल्‍लेबाजों ने किया निराश, रोहित ब्रिगेड पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा

 यशस्‍वी के अलावा भारतीय बल्‍लेबाजों ने किया निराश, रोहित ब्रिगेड पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा


भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्‍सिंग डे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। भारतीय टीम 164 के स्‍कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है। यशस्‍वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्‍लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है।

यशस्‍वी जायसवाल शतक से चूके। इमेज- बीसीसीआई

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्‍सिंग डे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। भारतीय टीम की पहली पारी में हालत खस्‍ता है।


भारतीय टीम 164 के स्‍कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है। यशस्‍वी जायसवाल के अलावा रोहित ब्रिगेड का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। ऐसे में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम अभी भी 310 रन पीछे है।


स्मिथ ने ठोका शतकपहले दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे। स्‍टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी दिन कप्‍तान पैट कमिंस रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक नहीं बनाने दिया। कमिंस ने 63 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली।

इसके बाद जडेजा ने मिचेल स्‍टार्क को बोल्‍ड किया। उन्‍होंने 15 रन बनाए। 115वें ओवर में आकाशदीप ने स्‍टीव स्मिथ को बोल्‍ड किया। स्मिथ ने 197 गेंदों पर 140 रन बनाए। अंत में जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को LBW आउट किया।

रोहित एक बार फिर रहे फेलपहली पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही।
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा फेल रहे।
उन्‍होंने 5 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाए।
इसके बाद केएल राहुल ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने केएल राहुल को बोल्‍ड किया।

यशस्‍वी हुए रन आउट

इसके बाद यशस्‍वी ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की पार्टनरशिप हुई। यह साझेदारी दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से टूटी। 41वें ओवर में यशस्‍वी रन आउट हुए। उन्‍होंने 118 गेंदों का सामना किया और 82 रन बनाए।

कुछ ही गेंद बाद विराट कोहली को बोलैंड ने अपना शिकार बनाया। कोहली ने 86 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाशदीप का खाता तक नहीं खुला। दिन का खेल खत्‍म होने तक विकेटकीपर ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

No comments