इजरायल ने नाकाम किए हूती विद्रोहियों के इरादे, IDF ने हवा में मार गिराई यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल
इजरायल ने नाकाम किए हूती विद्रोहियों के इरादे, IDF ने हवा में मार गिराई यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल
इजरायल ने कहा है कि उसने हूतियों के हमले को नाकाम करते हुए यमन से दागी गई मिसाइल को सफलतापूर्वक मार गिराया है। आईडीएफ ने मिसाइल को इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसने से पहले ही रोक दिया गया। मिसाइल के दागे जाने के चलते पूरे मध्य और दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे। वहीं इससे पहले हूतियों की एक मिसाइल तेल अवीव के बाहरी इलाके जाफा में गिरी थी।
हूती विद्रोहियों के इरादे को इजरायल ने किया नाकाम (फोटो-रायटर)
इजरायल में यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से एक बार मिसाइल दागी गईऊ, लेकिन इजरायल की सेना ने हूतियों को हमले को नाकाम कर दिया। मिसाइल के दागे जाने के चलते पूरे मध्य और दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे। इजरायल की सेना (IDF) ने कहा है कि उसने यमन से दागी गई एक मिसाइल को सफलतापूर्वक मार गिराया है।
आईडीएफ ने कहा कि मिसाइल को इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसने से पहले ही रोक दिया गया। यह ताजा हमला पिछले हफ्ते यमन से पिछले सप्ताह इजरायल को निशाना बनाए जाने वाली मिसाइलों के दागे जाने के बाद हुआ है।
हमले में 16 लोग घायलइसके पहले बीते शनिवार 21 दिसम्बर को यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से दागी गई एक मिसाइल जाफा में गिरी थी, इस हमले में कांच के टुकड़े लगने से 16 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे को रोकने में इजरायल का महाशक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो गया था, इसे लेकर इजरायल के अंदर भी सवाल उठने लगे थे।
पिछले हफ्ते सफल रहा था हूती हमला
इजरायली सेना ने कहा कि वह मिसाइल को रोकने में विफल रही, जिससे कई निवासियों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर शनिवार के हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उन्होंने इजराइली दुश्मन के सैन्य लक्ष्य पर एक बैलिस्टिक मिसाइल निर्देशित की थी।
अमेरिका ने भी किया था अटैक
वहीं शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि उसने तेल अवीव में हूती विद्रोहियों मिसाइल की तरफ से लोगों को घायल करने के कुछ घंटों बाद यमन की विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी में ठिकानों पर हमला किया।
हूतियों ने दी इजरायल को धमकीइस बीच मिसाइल दागे जाने के बाद ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि इजरायल पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक 'गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ आक्रामकता बंद नहीं हो जाती।'
Post a Comment