Header Ads

test

Jaiswal ने टपकाए 3 लड्डू कैच, कप्तान रोहित हुए आगबबूला; टीम इंडिया को कही ले ना डूबे ये गलती!

  Jaiswal ने टपकाए 3 लड्डू कैच, कप्तान रोहित हुए आगबबूला; टीम इंडिया को कही ले ना डूबे ये गलती!


Yashasvi Jaiswal ने चौथे दिन दूसरे सेशन के खेल तक कुल 3 बड़े कैच ड्रॉप कर दिए हैं। यशस्वी ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप किया। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का भी आसान-सा कैच टपकाया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान अपना आपा खो बैठे और वह काफी गुस्से में नजर आए जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


IND Vs AUS: Yashasvi Jaiswal ने एक नहीं, बल्कि 3 लड्डू कैच टपकाए

क्रिकेट के मैदान पर फुर्तीलापन काफी जरूरी रहता है, लेकिन कभी-कभी मेहनत के अलावा मुश्किल वक्त में तकदीर का साथ भी मिलना जरूरी है। अक्सर मैच में देखा जाता है कि फील्डर्स आसान-सा कैच ड्रॉप कर बैठते है, जिसका फायदा विपक्षी टीम का प्लेयर उठाता है। ऐसा ही कुछ मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में देखने को मिला, जहां भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से फेल नजर आए।


यशस्वी जायसवाल ने चौथे दिन दूसरे सेशन के खेल तक कुल 3 बड़े कैच ड्रॉप कर दिए हैं। यशस्वी ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप किया। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का भी आसान-सा कैच टपकाया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान अपना आपा खो बैठे और वह काफी गुस्से में नजर आए, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


IND Vs AUS: Yashasvi Jaiswal ने एक नहीं, बल्कि 3 लड्डू कैच टपकाएदरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Drops 3 Catches) ने लड्डू कैच टपकाया। 40वें ओवर में आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान स्लिप में मार्नस का कैच छोड़ने के बाद यशस्वी पर कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए।


उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके अलावा आकाशदीप, बुमराह समेत सभी प्लेयर्स हैरान रह गए।

इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा का कैच लेग गली में ड्रॉप किया। जिस वक्त ये कैच ड्रॉप हुआ उस वक्त उस्मान 1 रन पर खेल रहे थे। हालांकि, सिराज ने उनकी गलती को सुधारा और उन्हें 21 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।

Yashasvi Jaiswal की गलती का मार्नस लाबुशेन ने उठाया फायदायशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच स्लिप में छोड़ा, जिसका फायदा उन्होंने जरूर उठाया। मार्नस का जब कैच ड्रॉप हुआ तो वह 46 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद लाबुशेन ने पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए। दूसरे सेशन के खेल तक मार्नस 65 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।

यशस्वी ने मार्नस के बाद अपनी गलती को फिर से दोहराया और कैच ड्रॉप की हैट्रिक उस वक्त पूरी की जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का कैच ड्रॉप किया।

दूसरे सेशन के खेल के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कमिंस का कैच छोड़ा। रोहित इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए। अब यशस्वी की इस गलती का खामियाजा कही भारतीय टीम को ना भुगतना पड़ा, इसका डर हर भारतीय फैंस को हैं।

No comments