Header Ads

test

Paytm Money से ट्रेडिंग होगी आसान, शुरू हुई Pay Later Margin Trading Facility

 Paytm Money से ट्रेडिंग होगी आसान, शुरू हुई Pay Later Margin Trading Facility


पेटीएम ने ऑनलाइन पेमेंट को आसान बना दिया है। अब शेयर खरीदने को आसान बनाने के लिए पेटीएम मनी (Paytm Money) ने Pay Later Margin Trading Facility शुरू किया है। इस सुविधा से निवेशक आसानी से शेयर की खरीद कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को यह फैसिलिटी एक्टिव करनी होगी। इसमें हर महीने 1 फीसदी का इंट्रोडक्ट्री इंटरेस्ट (introductory interest) लगेगा।


फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपनी सुविधाओं को और आसान करने के लिए एक नई फैसिलिटी शुरू किया है। यह फैसेलिटी पेटीएम मनी (Paytm Money) के जरिये शुरू हुई है। इस सुविधा का लाभ उन यूजर्स को होगा जो पेटीएम मनी के जरिये शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं।

हम बता दें कि Paytm Money ने 'Pay Later' Margin Trading Facility शुरू किया है। इस सुविधा में निवेशक कुल मूल्य का केवल एक अंश का अग्रिम भुगतान करके स्टॉक खरीद और उसमें निवेश कर सकते हैं। बाकी राशि का भुगतान 'Pay Later' (MTF) के जरिए किया जाएगा। इस सुविधा में हर महीने 1 फीसदी का इंट्रोडक्ट्री इंटरेस्ट (introductory interest) लगेगा।

निवेशकों को होगा लाभइस सुविधा से उन निवेशकों को लाभ होगा जो मार्केट के अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं। यह सर्विस सुनिश्चित करता है कि निवेशक केवल उन फंडों के लिए भुगतान करें जिनका वो असल में इस्तेमाल करते हैं। इस सर्विस से ट्रेडर्स और निवेशकों को फायदा होगा, क्योंकि इससे ट्रेडिंग ज्यादा आसान और लचीली हो जाएगी। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो पूरी पूंजी लगाए बिना शेयर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा यह शेयर बाजार में भागीदारी को लोकतांत्रिक बनाता है, जिससे देश भर के खुदरा निवेशकों के लिए यह आसान और अधिक किफायती हो जाता है।

क्या है Pay Later सुविधा

Paytm Money ने Pay Later (MTF) की एक्टिवेशन प्रोसेस को सरल और यूजर-फ्रेंडली बनाया है। इससे निवेशक सीधे अपनी अकाउंट सेटिंग के जरिए कुछ ही मिनटों में Pay Later (MTF) को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स किसी ऐसे स्टॉक का ऑर्डर देते समय 'मार्जिन' ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।यूजर को नियमों और शर्तों से सहमत होकर Pay Later (MTF) को एक्टिवेट कर सकते हैं।

हम निवेश को आसानबनाने और वित्तीय पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी 'Pay Later (Margin Trading Facility)' निवेशकों की खरीदने की शक्ति को बढ़ाती है, खासकर उन लोगों की जो बिना पूरी पूंजी लगाए शेयर बाजार में अपना निवेश बढ़ाना चाहते हैं। यह पहल वित्तीय विकास को लोकतांत्रिक बनाने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है, जिससे शेयर बाजार में निवेश ज़्यादा किफायती और बड़े पैमाने पर लोगों के लिए उपलब्ध हो सके।
  • कैसे एक्टिवेट करें Pay Laterऐप में ओपन करके अकाउंट सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद 'Pay Later (MTF)' के ऑप्शन को चुनें।
  • अब टर्म्स एंड कंडिशन्स को एक्सेप्ट करें और ‘Activate’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कुछ मिनटों में यह फैसिलिटी शुरू हो जाएगी।

No comments