Header Ads

test

'RSS को खुश करने के लिए...' राहुल और प्रियंका पर माकपा नेता की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस

 'RSS को खुश करने के लिए...' राहुल और प्रियंका पर माकपा नेता की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस


माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर एक विवादास्पद टिप्पणी की। इसके बाद कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेताओं ने इस बयान की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस ने विजयराघवन पर संघ परिवार को खुश करने का आरोप लगाया है। विजयराघवन ने कहा था कि राहुल गांधी सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीतते थे।

राहुल और प्रियंका पर माकपा नेता की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस (फाइल फोटो- पीटीआई)

वायनाड सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के बारे में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन की विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेताओं ने तीखी आलोचना की है।


दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ माकपा नेता पर संघ परिवार को खुश करने के लिए टिप्पणी करने का आरोप लगाया, जबकि उसकी सहयोगी आईयूएमएल ने आरोप लगाया कि वह समाज में बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।


सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते राहुल: माकपाशनिवार को वायनाड में माकपा के एक आयोजन के दौरान विजयराघवन ने दावा किया कि राहुल गांधी ने सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से दो बार इस सीट पर जीत हासिल की और प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रचार रैलियों में चरमपंथी तत्व मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विजयराघवन की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से संघ परिवार को भी संकोच हो सकता है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या माकपा की भी यही राय है।

आईयूएमएल नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि यह दावा करना कि राहुल और प्रियंका की जीत अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता के कारण हुई, बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को भड़काने का प्रयास है। भाजपा पूरे देश में इसी तरह की रणनीति अपनाती है। माकपा अब केरल में इसी तरह का प्रयोग कर रही है।

भाजपा प्रत्याशी ने प्रियंका की जीत को दी चुनौतीवायनाड सीट पर हुए हालिया उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी नव्या हरिदास ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती दी है। हरिदास ने शुक्रवार को दायर की गई अपनी याचिका में दावा किया है कि प्रियंका ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति की गलत जानकारी दी। भाजपा नेता ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ और भ्रष्ट आचरण के समान है। उपचुनाव में नव्या हरिदास को कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था।

No comments