Header Ads

test

Saim Ayub ने साउथ अफ्रीका को दिन में दिखाए तारे, तूफानी शतक ठोककर की Virat Kohli के क्‍लब में एंट्री मारी

 Saim Ayub ने साउथ अफ्रीका को दिन में दिखाए तारे, तूफानी शतक ठोककर की Virat Kohli के क्‍लब में एंट्री मारी


पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की ओर से युवा सलामी बल्‍लेबाज सईम अयूब ने शतक लगाया। सईम अयूब ने 94 गेंदों पर 101 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए।


युवा सईम अयूब ने ठोकी सेंचुरी। इमेज- पीसीबी


पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की ओर से युवा सलामी बल्‍लेबाज सईम अयूब ने शतक ठोका।


पहले वनडे में भी लगाया था शतक
सईम अयूब 107.45 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 94 गेंदों पर 101 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। कॉर्बिन बॉश ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया। टेस्‍ट सीरीज में सईम का यह दूसरा शतक है। इससे पहले पर्ल में खेले गए पहले वनडे में भी उन्‍होंने सेंचुरी जड़ी थी। सईम अयूब ने उस मुकाबले में 91.60 की स्‍ट्राइक रेट से 119 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली थी। इस दौरान 10 चौके और 3 छक्‍के भी ठोके थे।

विराट कोहली के क्‍लब में शामिल

वनडे सीरीज में 2 शतक लगाने के साथ ही सईम अयूब ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह विराट कोहली के खास क्‍लब में भी शामिल हो गए हैं। सईम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर संयुक्‍त रूप से विराट कोहली और केविन पीटरसन हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक शतक (वनडे सीरीज)3 शतक - केविन पीटरसन (2005)
3 शतक - विराट कोहली (2018)
2 शतक - जो रूट (2016)
2 शतक - डेविड वार्नर (2016)
2 शतक - फखर जमां (2021)
2 शतक - सईम अयूब (2024)*
बाबर ने लगाया अर्धशतकमुकाबले की बात करें तो सईम अयूब के शतक के अलावा बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने अर्धशतक लगाया। बाबर आजम ने 71 गेंदों पर 52 रन की और कप्‍तान रिजवान ने 52 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। आगा सलमान फिफ्टी से चूक गए। उन्‍होंने 33 गेंदों का सामना किया और 48 रन ठोके। बारिश के कारण मैच 47 ओवर का खेला गया।

No comments