Header Ads

test

'कभी भी, कहीं भी...', Suryakumar Yadav ने नई क्रिकेट स्‍टाइल को किया ईजाद, अपनी स्‍टाइलिस्‍ट के साथ खेलने का video किया शेयर

 'कभी भी, कहीं भी...', Suryakumar Yadav ने नई क्रिकेट स्‍टाइल को किया ईजाद, अपनी स्‍टाइलिस्‍ट के साथ खेलने का video किया शेयर


भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसे देख किसी को भी हैरानी हो जाए। सूर्यकुमार ने एक अनोखी जगह क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया है। वह इस वीडियो में बैटिंग भी नहीं कर रहे हैं बल्कि गेंदबाजी कर रहे हैं।


सूर्यकुमार यादव अनोखी जगह खेला क्रिकेट, शेयर किया वीडियो

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी हैरतअंगेज बैटिंग के लिए जान जाते हैं। वह ऐसे-ऐसे शॉट्स खेलते हैं कि देखने वाले को यकीन नहीं होता। इसी कारण से उनका नाम मिस्टर 360 डिग्री रखा गया है। अब सूर्यकुमार ने फिर कुछ ऐसा कर दिया है कि उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। सूर्यकुमार ने हैरान करने वाली जगह क्रिकेट खेला है, ऐसी जगह जहां कोई भी सोच नहीं सकता।

सूर्यकुमार इस समय मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन उनके क्रिकेट खेलने की जगह अनोखी है। हैरानी एक और बात ये है कि सूर्यकुमार यहां बैटिंग नहीं कर रहे हैं बल्कि गेंदबाजी कर रहे हैं।


अनोखी जगह खेला क्रिकेट


इस वीडियो में सूर्यकुमार वैनिटी वैन में क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अपनी स्टाइलिस्ट हम्मान कौर के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। उनकी स्टाइलिस्ट बैटिंग कर रही हैं और सूर्यकुमार उनको गेंदबाजी कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस वीडियो को पोस्ट किया। इस वीडियो में सूर्यकुमार ने लिखा, "वैनिटी क्रिकेट लीग"

सूर्यकुमार कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं और ऐसे ही किसी एड की शूटिंग के लिए वह पहुंचे थे। इसी दौरान जब वह खाली थे तो उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और मस्ती करने लगे।

पहले मैच में हुए फे

सूर्यकुमार विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में फेल हो गए थे। कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार ने 16 गेंदों पर 20 रन ही बनाए थे। हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला था। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बनाए। इससे पहले, सूर्यकुमार ने सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था। वह मुंबई की खिताबी जीत का हिस्सा रहे थे। पांच पारियों में उन्होंने 151 रन बनाए थे।

No comments