Header Ads

test

फ्लाइट में अचानक आ गया 'चायवाला', पैसेंजर्स ने जमकर उठाया लुत्‍फ; VIDEO देख लोगों ने द‍िया ऐसा र‍िएक्‍शन

 फ्लाइट में अचानक आ गया 'चायवाला', पैसेंजर्स ने जमकर उठाया लुत्‍फ; VIDEO देख लोगों ने द‍िया ऐसा र‍िएक्‍शन


Indigo Flight Viral Video आए दिन फ्लाइट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक यात्री फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों को चाय बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।


Indigo फ्लाइट की में पहुंचा चाय वाला (फोटो सोर्स- indian_chai_wala)

 हर दिन फ्लाइट की कई वीडियो वायरल होती रहती है। जिसमें कई वीडियो में फ्लाइट में लड़ाई तो कई वीडियो यात्रियों के मजेदार रिएक्शन की होती हैं। वहीं, कई बार फ्लाइट के स्टाफ के साथ टेंशन की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो ती है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रही है वो बेशक आपके दिल को छू लेगी।


वायरल वीडियो में एक व्यक्ति इंडिगो की उड़ती फ्लाइट में अन्य यात्रियों को चाय बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना 36,000 फीट की ऊंचाई पर हुई, जब एक यात्री ने अपने साथियों को गरमा-गरम चाय परोसनी शुरू कर दी।

शख्स ने फ्लाइट में बांटी चाय

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इंडिगो की फ्लाइट का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में चाय बेचने वाले व्यक्ति के साथ फ्लाइट में यात्रियों को चाय परोसता हुआ दिखाई दे रहा है। वह थर्मस में गर्म चाय लेकर सीटों के पास चाय देता है और जब एक बुजुर्ग महिला पैसे देने की कोशिश करती है, तो वह उसे मना कर देता और कहता है कि चाय फ्री है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

वायरल क्लिप को अब तक 6,70,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, तरल पदार्थ ले जाने के नियमों का क्या हुआ..मानदंड।

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, मुझे आश्चर्य है कि वे सुरक्षा के जरिए चाय कैसे ले गए? सुरक्षा 200 एमएल पानी की अनुमति नहीं देती, इस आदमी को 1 लीटर चाय मिली!

कौन हैं चाय बांटने वाले शख्स?चाय देने वाले शख्स का नाम रमेंश है और इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट "इंडियन चाय वाले" के नाम से है। उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसमें वे यात्रियों को मुफ्त में चाय पिलाते हुए नजर आते हैं। रमेश राजस्थान से हैं और अक्सर ऐसी वीडियो बनाते हैं।

फ्लाइट वाले वीडियो में शख्स ने किसी से चाय के पैसे नहीं लिए, वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री बिना किसी विरोध के चाय का आनंद ले रहे हैं।

No comments