Header Ads

test

अब Amazon Prime में मिलेंगे Apple TV+ के कंटेंट, 99 रुपये में मिलेगा मजा

 अब Amazon Prime में मिलेंगे Apple TV+ के कंटेंट, 99 रुपये में मिलेगा मजा


अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को भारत समेत अन्य देशों में Apple TV+ को एक ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध कराने की घोषणा की। जो ग्राहक पहले से ही अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं वे Apple TV+ की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा को 99 रुपये प्रति माह का भुगतान करके ले सकते हैं। इससे एक ही अकाउंट से यूजर्स को एक कंसोलिडेटेड वॉच लिस्ट मिलेगी।

Amazon Prime पर Apple TV+ को ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।


Amazon Prime Video ने बुधवार को भारत और कुछ अन्य देशों में Apple TV+ को एड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध कराने की घोषणा की। जिन ग्राहकों ने पहले से अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन खरीदा है, वे Apple की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को 99 रुपये प्रति माह देकर साइन अप कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक, इससे यूजर्स प्राइम वीडियो ऐप या वेबसाइट से ही Disclaimer, Severance, Silo और Ted Lasso जैसे पॉपुलर Apple TV+ फिल्म्स और शोज स्ट्रीम कर सकते हैं।


अमेजन प्राइम वीडियो पर Apple TV+ ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन
अमेजन प्राइम वीडियो के मुताबिक, Apple TV+ को ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के तौर पर जोड़ने से ग्राहक एक ही प्लेटफॉर्म पर इसकी एक्सक्लूसिव फिल्म्स और शोज की लाइब्रेरी स्ट्रीम कर सकते हैं, जिससे अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत खत्म हो जाती है। साथ ही, कई वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग-अलग लॉगिन क्रेडेंशियल्स मैनेज करने की परेशानी भी कम होगी।

इसके अलावा, एक ही अकाउंट से यूजर्स को एक कंसोलिडेटेड वॉच लिस्ट मिलेगी, साथ ही ऑफलाइन डाउनलोड्स की लाइब्रेरी भी। कंपनी के मुताबिक, सब्सक्राइबर्स अपने सभी ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन्स में डेटा कंजम्प्शन मैनेज कर सकते हैं और कई दूसेर फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।


भारत में इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये प्रति माह है। भारत के साथ-साथ, Apple TV+ को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूरोप और लैटिन अमेरिका के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश किया गया है।






Apple TV+ के अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो 25 से ज्यादा अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन्स ऑफर करता है। जैसे- Lionsgate Play, Discovery+, BBC Player, MGM+, Sony Pictures– Stream, Anime Times, Crunchyroll, Animax+GEM, CN Rewind, FanCode, Channel K, Chaupal, Hoichoi और Manorama Max।

ये कदम ऐसे समय में आया है जब खबरें हैं कि Apple अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर हर साल 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,604 करोड़ रुपये) से ज्यादा का नुकसान झेल रहा है। 2019 में लॉन्च के बाद से, iPhone निर्माता ने कंटेंट पर हर साल 5 बिलियन डॉलर (लगभग 43,020 करोड़ रुपये) से ज्यादा खर्च किए हैं, जिसमें Apple TV+ प्रोडक्शन्स ने 2,500 से ज्यादा नॉमिनेशन्स और 538 अवॉर्ड्स जीते हैं। इसके बावजूद, Apple ने 2024 में अपने सालाना खर्च को करीब 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,302 करोड़ रुपये) कम कर दिया है।

No comments